सबसे छोटा एवं सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह -बुध
पृथ्वी के सबसे निकट का ग्रह- शुक्र
पृथ्वी और सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह- वरूण
सौरमंडल का सबसे चमकीला एवं गर्म ग्रह- शुक्र
सर्वाधिक ठंडा ग्रह -वरुण
सबसे अधिक उपग्रह वाला ग्रह- बृहस्पति
बिना उपग्रहों वाला ग्रह- बुध एवं शुक्र
लाल ग्रह तथा नीला ग्रह -क्रमशः मंगल तथा पृथ्वी
पीला ग्रह तथा हरा ग्रह - क्रमशः बृहस्पति तथा अरुण
भोर तथा सांझ का तारा ,पृथ्वी की बहन ,जुड़वा ग्रह कहलाता है- शुक्र
चंद्रमा पर दिन और रात का तापमान क्रमशः-( 100 डिग्री सेल्सियस तथा - 180 सेल्सियस)
सूर्य का व्यास -1392000 किलोमीटर
सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह- गनीमेड (बृहस्पति का उपग्रह)
सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह -डिमोस (मंगल का उपग्रह )
शनि का सबसे बड़ा उपग्रह- टाइटन
वलय युक्त ग्रह -शनि
सबसे कम समय में सूर्य के चक्कर लगाने वाला ग्रह- बुध
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें